आये थे सुलह करने ,कर दिए फायर

लोकल इंदौर 12 अगस्त .इंदौर के चंदन नगर इलाके में मंगलवार बीच बाजार हुई गोली बारी में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक एक ही सुमदाए के दो पक्षों में विवाद के बाद सुलह के लिए एकत्र हुए थे .लेकिन अचानक दोनो पक्षो में विवाद बड़ गया है ओर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलिया चला दी। घटना में इमरान ओर शानु के सिर ओर कमर में गोली लगी है। दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि मामला बाइक के विवाद से शुरु हुआ था। पुलिस ने अरशद, असिफ, मोहसिन, हसन ओर समिर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है।