लोकल इंदौर . भारतीय प्रबंध संस्थान आय आय एम् में आज १ जनवरी को आए डायरेक्टर के रूप में प्रोफ़ेसर रिशिकेशा टी कृष्णन ने पद भार ग्रहण किया . श्रीकृष्णन ने दोपहर तीन बजे केम्पस में आकर प्रशाकीय अधिकारियों से मुलाक़ात की और उन्होंने पूर्व डायरेक्टर से कार्यभार लिया .