आय आय एम इंदौर के नए चेयरमेन बने आनन्द महेन्द्रा
इंदौर 1 मई । भारतीय प्रबन्ध संस्थान आय आय एम इंदौर के चेयरमेन के पद पर महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा के अघ्यक्ष आन्नद महेन्द्रा का मनोनयम केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग ने किया है ।
मिनली जानकारी के अनुसार हाल में इस पर पर कार्यरत लक्ष्मी नारायण झुनझुनवाला ने निदेषक रविचन्द्रन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था ।
।