इंदौर 1 मई । भारतीय प्रबन्ध संस्थान इंदोर के छात्रों के इस के प्लेसमेन्ट में एक लाख डालर का अन्तर्राष्ट्रीय पैकेज मिला है ।
मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष के बैच में 98 प्रतिशत प्लेसमेन्ट हुआ है । 130 से अधिक कंपनियों में जो नियुक्तियॉं हुई है उनमें विदेश में एक लाख डालर यानी 50 लाख रूपयों का प्लेसमेन्ट है । घरू क्षेत्र में यह प्लेसमेन्ट 32 लाख रूपयों को है । ज्यादातर नियुक्तिया कंसल्टिंग और सेल्स तथा मार्केटिंग क्षेत्र में हुई है