लोकल इंदौर21 अक्टूबर।विजय नगर आरटीओ स्थित नंबर प्लेट शाखा में आज सुबह से जोरदार हंगामा चल रहा है। जानकारी के अनुसार शाखा तीन दिनों की छुटृटी के बाद खुली है। सुबह 10 बजे से यहां सैकडो लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही कोई एजेंट लाइन तोड आगे निकल जाता है, हंगामा शुरू हो जाता है। स्थिति यह है की न ही कंपनी के मुलाजिम भीड को काबू कर पा रहे न ही विभाग के अधिकारी।