लोकल इंदौर 3 अगस्त । इस साल जनवरी में हुए आरती हत्याकाण्ड मामले में आज अदालत ने तीनो आरेपियो को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में शनिवार को जिला अदालत में मृतक के परिजनों ने तीनो आरोपियों की जमकर पिटाई भी की । अभिभाषक रविन्द्र देसाई के अनुसार आरोपियों को हत्या और बलात्कार दोनों की सजा दी गई है।