लोकल इंदौर 11 फरवरी । तनवीर हत्या कांड में आज तीनो आरोपियों का आज पुलिस ने जुलूस निकाला वही आज प्राची शर्मा नामक युवती ने जहर खा कर आत्महत्या करने का कोशिश की । युवती का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक से उसकी शादी इस माह के अन्त में होने वाली थी । पुलिस मामले की जॉंच में जुटी है।