आलोक कुमार नॉकआउट के लिए क्वालिफाई

लोकल इंदौर 02 अप्रैल। मध्यप्रदेश बिलियर्ड्स – स्नूकर एसोसिएशन तथा इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तथा ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित 12 वीं एशियन बिलियर्ड्स तथा 14 वीं अंडर-21 एषियन स्नूकर चैम्पियनषिप में बिलियर्ड्स में पूर्व एशियन चैम्पियन भारत के आलोक कुमार समूह – डी से नॉक आउट में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। म्यांमार के हांग ते तथा न्या थॉ ऊ ने अपने समूह में सेंचूरी ब्रेक जमाते हुए शानदार जीत दर्ज की। अंडर-21 स्नूकर में बून आरित केट्टीकूल, मोहम्मद माजिद अली, मोंग मोंग, राचा थेन योथारक तथा मल्कीतसिंह ने समूह मैचों में उम्दा जीत हासिल की।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही ओएनजीसी एशियन बिलियर्ड्स स्नूकर चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बिलियर्ड्स में भारत के आलोक कुमार ने भारत के ही ध्वज हरिया को आसानी से 4-1 से शिकस्त दी। पहला फ्रेम 62-102 से हारने के बाद आलोक कुमार ने वापसी करते हुए 101-37, 101-41, 102-09 तथा 100-54 से मैच आसानी से जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर लिया।