लोकल इंदौर 26 जुलाई।किसी ने कहा है की मोहब्बत दुनिया का सबसे हसीं नियामत है, लेकिन यह मोहब्बत एक तरफा हो तो आशिक को थाने की हवा भी खाना पड़ सकती है ऐसा ही कुछ एक आशिक के साथ इंदौर के जूनी इंदौर थाना में हुआ है।
इसी एक तरफा मोहब्बत में नंदा नगर में रहने वाले रविन्द्र गौड़ को जो देवास नाका स्थित एक कार शो रूम में काम करता है खातीवाला टेंक क्षेत्र में रहने वाली बाहरवीं कक्षा की एक छात्रा का पीछा कर रहा था और बार बार उसे रोक कर दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से की जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को आशिक को पकड़ कर जुनी इंदौर सी एस पी शशिकांत कनकने के सुपुर्द कर दिया। सी एस पी ने उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए जूनी इंदौर थाने भेज दिया है।