लोकल इन्दौर 06 सितम्बर। बालात्कार का आरोप झेल रहे आसाराम के बाद अब उनके बेटे नारायण साईं भी आरोपों के घेरे में आ गए है. इंदौर में शुक्रवार को नारायण साईं के खिलाफ एक महिला ने न्यायलय की शरण लेते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया है।
जिला न्यायलय मेंप्रथम श्रेणी न्याययिक जज की अदालत में प्रस्तुत परिवाद में महिला ने आरोप लगाया है की नारायण साईं ने झूठ बोल कर एक शादीशुदा से उसकी शादी करा दी और खुद नारायण साईं ने अपने जन्मदिन पर शिकायत सुनने की बजाये महिला के साथ अभद्रता करते हुए अश्लील हरकते भी की . जिस समय महिला के साथ यह सब कुछ हुआ तब महिला के पति की कत्था फेक्ट्री पर बने फार्म हाउस में एक कक्ष में नारायाण साईं अकेला था.