लोकल इन्दौर28 सितम्बर। इन्दौर के खंडवा रोड पर आसाराम के नाम से बने अवैध द्वार को आज जिला प्रशासन ने गिरा दिया.सात दिन पहले ही इस द्वार को हटने के लिए आसाराम आश्रम ट्रस्ट को मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने नोटिस जारी किया था.
इन्दौर में आसाराम आश्रम के पहले खंडवा रोड पर उनके नाम से बने एक बडे द्वार को लेकर शिकायत की गई थी. जिसमें कहा गया था कि बिना अनुमति इसे बनाया गया है. जिसके बाद मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने आसाराम आश्रम ट्रस्ट को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के अन्दर अपना पक्ष रखने को कहा था. नोटिस की अवधि खत्म होते ही शानिवार को नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने इसे तोड् दिया।