आहूजा बने संचालक जनसंपर्क

लोकल इंदौर २१ जून .राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर जनसंपर्क विभाग के दो अपर संचालक को संचालक के पद पर पदोन्नत किया है। अपर सचिव जनसम्पर्क एवं अपर संचालक लाजपत आहूजा को पदोन्नत कर संचालक जनसंपर्क पदस्थ किया गया है। इसी तरह अपर संचालक सुरेश तिवारी को पदोन्नत कर मध्यप्रदेश माध्यम में कार्यपालन संचालक पदस्थ किया गया है। राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में अपर संचालक जनसंपर्क अनिल माथुर को अपर सचिव जनसंपर्क पदस्थ किया है। कॉडर रिव्यू के बाद जनसंपर्क में संचालक के दो पद सृजित किए गए थे। इनके लिए पिछले दिनों हुई डीपीसी में विभिन्न नामों पर विचार हुआ था।