इंजीनियरिंग एक्स्पो का शुभारंभ
लोकल इंदौर 11 जनवरी ।छोटे से समय में ही मध्यप्रदेश और मध्यभारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रदर्शनी के रुप में विकसित हो चुकी इंजीनियरिंग एक्स्पो इन्दौर के पाचवें एडीशन का आज इन्दौर के मेयर कृष्ण मुरारी मोघे द्वारा शुभारंभ किया गया ।
14 जनवरी 2013 तक आयोजित इस एक्स्पो में देश भर से 30 विविध उद्योग श्रेणियों से 200 से अधिक प्रदर्षक 8000 से अधिक उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर पर श्री दिनेष पाटीदार, शक्ति पम्प्स लि. के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री ओमप्रकाश गुप्ता मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक मर्चेन्ट्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेन्ट, श्री अमित गोयल, चेयरमैन, फैडरेशन ऑफ इन्डियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाईज़ेशन, श्री अजय सहाय, डायरेक्टर जनरल एवं सीईओ, एफआईईओ और श्री सुधान्वा जातेगांवकर, एसोशिएट वाईस प्रेसिडेन्ट, नेटवर्क 18 उप स्थित थे।