इंदौर 31 मई। कॉलेज जाने के लिए निकले इंजीनियरिंग के एक छात्र ने आज सुबह रेल के सामने कुद कर अपनी जान दे दी। मृतक की शिनाख्त सुदामा नगर निवासी मयंक जैन के रूप में की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे एमआर 10 ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश रेल पटरी पर पाई जाने की सूचना मिली। पुलिस हीरानगर ने उसकी शिनाख्त मंयक पिता महेन्द्र जैन के रूप में की । ऐसा लग रहा है कि उसने रेल के सामने कूद कर आत्महत्या की है । जबकि परिजनों के अनुसार युवक आत्महत्या नही कर सकता उन्होंने हत्या की आशंका जताई है । पुलिस मामले की जॉंच कर रही है ।