इंदौर 10 मई। दो दिन पूर्व हुई इंजीनियर मनीष यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफतार कर मामले का खुलासा कर दिया है।आरोपी अपनी बहन पर हत्या करने की बात कह रहा है। एक आरोपी अभी फरार है ।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक इस मामलें में काल डिटेल के आधार पर रवि और अभिषेक को हिरासत में ले लिया गया है। मनीष के आरोपी अभिषेक की बहन के साथ संबध थें इस बात का पता चलने पर अभिषेक ने उसे मिलने बुलाया और अपने साथी रवि और कालू पिल्लई के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। कालू अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।