लोकल इंदौर .पढ़ाई या किसी अन्य काम से विदेश जाने वालों के लिए ये अच्छी खबर है कि उनका आई डीपी, वे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट मार्च के बाद आन लाइन भी बन जाया करेगा . एक साल की अवधी केलिए बनने वाले ये परमिट बीते 9 महीनों में इंदौर आरटीओ से 402 बन चुके हैं.एक वर्ष की अवधी समाप्त होने तथा नया पमित बनाने की प्रकिया को अब मार्च से आन लाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है .