इंडिया में रहकर अमेरीकी डालर खरीदना पडा मंहगा
इंदौर 14 जून।
भा रत में रह कर अमेरीकी डालर खरीदने की इच्छा रखना एक व्यक्ति को मंहगा पड गया।दो बदमाश उससे एक लाख रूप्ए की ठगी करके भाग गए। बदमाशों ने उसे एक लाख रूप्ए में डालरों की गडडी दी जिसमें केवल 6 डालर असली निकले
चंदननगर पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र पिता रमेशचन्द्र 40 साल निवासी जनता क्वाटर नंदानगर कल सहयोग नगर इट भटटे के यहा पर थे तभी उन्हे दो युवको ने रोका और उनसे कहा कि उनके पास बडी संख्या में अमेरीकी डालर है।उसने उनसे कहा कि वे केवल एक लाख रूप्ए में उन्हें ये डालर दे देगें। इसके बाद दोनों बदमाशों ने उन्हें एक डालरों की गडडी दी और उनसे एक लाख रूप्ए ले लियें।
बदमाशों के जाने के बाद राजेन्द्र ने डालर की गडडी खोल कर देखी तो उसमें केवल 6 डालर असली थे बाकी कागज के टुकडे थें जो डालर के आकार में कटे थें। इसके बाद उन्होनें मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।