इंडेक्स कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 33 लाख की ठगी

लोकल इंदौर 27 अप्रेल । इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे में एडमिशन दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपए की ठगी के मामले में कोटा पुलिस ने इंदौर के दो लोगों विवेक राजावत व अयाज खान को गिरफ्तार किया है।
सवाई माधोपुर के पटवारी के बेटे एडमिशन कराने के नाम पर इन दोनों ने 33 लाख रुपए ले लिए थे।
विवेक ने एमए बीएड कर रखी है, जबकि अयाज इंदौर से ही इंजीनियरिंग कर रहा है।राजेश बैरवा (सवाईमाधोपुर) ने अपने बेटे को मैनेजमेंट कोटे से चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल व इंडेक्स कॉलेज इन्दौर से एमबीबीएस कराने के लिए सातलखेड़ी निवासी कमलेश बैरवा से संपर्क किया।
कमलेश के साथ इंदौर के अयाज खांन, और विवेक ने मिलकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए नाम पर 33 लाख रुपए हड़प लिए।
राजेश बैरवा ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपके बेटे का एडमिशन इंडेक्स कॉलेज इन्दौर में करवा देंगे।
उन्होंने इंडेक्स कॉलेज में जाकर जानकारी की तो पता लगा कि बेटे का एडमिशन यहां भी नहीं हुआ।