इंडेक्स पर 5 करोड़ और अरविंदो कालेज पर ४० लाख का जुर्माना
लोकल इंदौर 26 जुलाई . इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ 25 लाख स्र्पए, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज पर 40 लाख स्र्पए का जुर्माना एडमिशन एंड फीस रेग्युलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने लगाया है। मेडिकल कॉलेज संचालकों को जुर्माना भरने के लिए दो महीने का समय दिया गया है। दो महीने में जुर्माना नहीं जमा करने पर फीस कमेटी इनसे साढ़े बारह फीसदी की ब्याज दर के साथ जुर्माना वसूल करेगी।
पीएमटी 2103 में सरकारी कोटे की 206 सीटें बेचने के मामले में शनिवार को एएफआरसी ने मेडिकल कॉलेज संचालकों को 13 करोड़ 10 लाख स्र्पए जमा करने के आदेश दिए हैं जुर्माने से मिली राशि उच्च शिक्षा ऋण कोष में जमा की जाएगी, जो गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च होगी।