इंदौरभोपाल इंटरसीटी में अब हेल्प लाइन नम्बर
लोकल इंदौर 14 मार्च। इंदौर भोपालके बीच चलने वाली इंटरसीटी एक्सप्रेस के हर कोच में अब हेल्प लाइन नम्बर लगाये जाने की शुरूआत हो गई है।
पश्चिम रेल्वे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसा यात्रियों के साथ कोई अपराध घटित होने पर तुरंत सहायता पहुचाने के लिए आरपीएफ द्वारा ये सेवा प्रारम्भ की जा रही हैं।इस हेल्प लाइन नम्बर 9752492709पर काज करते ही अगले स्टेशन पर यात्री को सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।