इंदौरी कवि अतुल ज्वाला सुनायेगे बिग मैजिक पर कविता
लोकल इंदौर १७ जुलाई ,इंदौर के एक हास्य कवि अतुल ज्वाला बिग मैजिक मानसून पर अपनी कविताओं के माध्यम से हास्य की फुलझड़ियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे . १३ जुलाई से हर रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यकर्म का संचालन भी इंदौर के ही आर जे मंत्रा कर रहे है .
इंदौर में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए अतुल ज्वाला ने कहा कि आज जब फूहड़ता फ़ैल रही है उस समय नई कविताओं को लेकर आने वाला ये धारावाहिक सपरिवार देखा जा सकता है .उनके अनुसार ये पुरे अंक मानसून पर आधारित है .