इंदौरी खिलाडिय़ों को अभिजीत कुंटे देंगे प्रशिक्षण

इंदौर, 17 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर अभिजीत कुंटे इंदौरी शतरंज खिलाडिय़ों को 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिन प्रशिक्षण देंगे। एफ. अनिल ने बताया कि ऑल इंदौर चेस फेडरेशन और कासलीवाल चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कुंटे द्वारा शहर के चुनींदा उभरते हुए रेटेड खिलाडिय़ों को शतरंज की बारिकीयां सीखाएंगे। इंदौर में पहली बार किसी गैंडमास्टर का कोचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है।