लोकल इन्दौर 10 जुलाई। तीस सालों से लगातार डांस करने वाले अभिनेता से निर्देशक बने प्रभुदेवा को इंदौर की लोकेशन पंसद आई है और वे अपनी अगली फिल्म के शाट के लिए इंदौर शूटिंग करने का विचार कर सकते है।
बुधवार को इंदौर में अपनी निर्देशित आगामी फिल्म ‘रम्मैया वस्तावैया’ के प्रमोशन के लिये आए प्रभुदेवा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि उन्हें हिन्दी और तमिल फिल्मो मे कोई बडा अंतर नही लगता । इस अवसर पर फिल्म के मुख्य नायक गिरीश कुमार ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है बतौर नायक उन्होने इस फिल्म के लिये बहुत कठिन परिश्रम किया अपनी आत्मा खून-पसीना बहाया है भी आये . दोनो कलाकारो ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि ‘रम्मैया वस्तावैया’ 19 जुलाई को रोलीज होगी यह एक प्रेम कहानी है जिसमे एकशन- रोमांस और फेमैली ड्रामा है .