लोकलइन्दौर 30 अगस्त। बडे ही नाटकीय ढंग से इंदौर से अचानक जाने वाले आसाराम शुक्रवार रात भोपाल से इंदौर आ गए। बताया जा रहा है कि वे यहॉं से अहमदाबाद रात मे ही जाएगे। आज 30 अगस्त तक उन्हें जोधपुर में पुलिस के सामने पेश होना था। वे जोधपुर भी जा सकते है। इससे पहले भोपाल मे उनकी फ्लाईट छूट गई थी।जहां मीडिया से उनके समर्थकों ने विवाद किया।बदसलूकी की।