
लोकल इंदौर 1 अक्टूबर । बेटमा में आज दोपहर साइकल सवार को बचाने के चक्कर में एक बस पलटी खा गयी जिससे दो लोगो की मोके पर ही मौत हो गयी वह़ी बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए । हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इंदौर के जिला अस्पताल में भेजा गया ।
दरअसल मामला आज दोपहर डेड़ बजे का है , धार से इंदौर आ रही कृष्णा बस बेटमा के आगे गलोंदा गाव में पलटी खा गयी । शुरूआती जानकारी किए मुताबिक़ बस के ड्राइवर ने सामने से आ रहे साइकल चालक को बचाने की कोशिश की और इसी कोशिश में बस का ड्राइवर बस पर से संतुलन खो बेठा और बस पलटी खा गयी जिससे दो लोग बस के पहिये के नीचे दब गए दोनो की मोके पर ही मौत हो गयी वही बीस से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए बेटमा के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया वही इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इंदौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।