लोकल इंदौर २ दिसम्बर| इंदौर उज्जैन के बीच चलने वाले बसों की हड़ताल सोमवार दोपहर समाप्त हो गयी | बसो को अब २० किलोमीटर लम्बे रूट पर नहीं जाना होगा | शास्री ब्रिज के नीचे से पत्थर गोदाम हो कर ही जायेंगी | इस रास्ते को बंद करने को ले कर बस वालो ने हड़ताल कर दी थी