लोकल इंदौर 8 अक्टूबर । इंदौर के ए एस पी देवेन्द्र पाटीदार के नेत्तृव में प्रदेश पुलिस ने 19 अधिकारियों की एक स्पेशल टीम का गठन किया है जो सिमी जैसे आंतकी का नेस्तनाबूत करने के लिए ही काम करेगी।सोमवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए गए।
मीडिया को मिल रही जानकारी के अनुसार इस टीम में पूर्व में गठित एटीएस एन्टी टेरिरिस्ट स्काड के ही उन जांबाज कर्मचारियों को चयनित किया गया है जिन्होने सिमी के प्रदेश में फैले गिरोह को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निबाही थी और जिनका रिकार्ड बेहतर है। सूत्रों की माने तो इस नई टीम में खण्डवा रतलाम और इंदौर के ही कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम इन अणिकारी कर्मचारी को रिलीव कर नए सेल में आमद देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में गठित दल के कर्मचारियो के अपने अपने मूल विभाग में लौट जाने से अभी ऐसा सेल नही था।