इंदौर एयरपोर्ट पर अब पांच बार चेकिंग

लोकल इंदौर १२ जून .इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमान ताल पर अब पांच जगहों पर यात्रियों की जांच की जा रही है .कराची में विमानतल पर आतंकी हमले के बाद भारत के भी लगभग सभी विमानतलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। देश के हाईली सेंसेटिव एयरपोर्ट में इंदौर भी शामिल है।
विमानतल के डायरेक्टर आरएन शिंदे ने बताया कि इंदौर में चेकिंग पॉइंट पहले की तुलना में बढ़ाए गए हैं। पहले दो चेकिंग पॉइंट थे, जो बढ़ाकर अब पांच कर दिए गए हैं, वहीं विमानतल पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग व्यवस्था में सुरक्षा और बढ़ाई गई है। पहले यात्रियों के सामान की चेकिंग तीन बार की जाती थी,