लोकल इंदौर .प्रदेश की व्य्व्सईक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आने-जाने का रास्ता साफ हो गया है। वित्त मंत्रालय ने इसे कस्टम एयरपोर्ट बनाने की अनुमति दे दी है।अब कोई भी एयरलाइंस चाहे, तो इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर सकेगी। विदेश से आने वाले व्यक्तिको इंदौर से ही कस्टम डिपार्टमेंट का क्लियरेंस मिल जाएगा।
उल्लेखनीय है की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद ही इंदौर को कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने के प्रयास चल रहे थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के दिल्ली मुख्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को भेजा गया था। मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा था। लोकल इंदौर को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ इस प्रक्रिया में एक-दो महीने लग सकते हैं।अभी नोटिफिकेशन जारी होना है . लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के दिल्ली मुख्यालय से इस बाबद पत्र मिलने की पुष्टि की है