लोकल इंदौर 14 अगस्त ।स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर प्रदेश के इंदौर और भोपाल के अलावा जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कुछ जिलों के लिए भी अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की व्यवस्था की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के भोपाल-इंदौर सहित कुछ अन्य प्रमुख शहरों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं। समारोह में अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष छानबीन की जा रही है। भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कुछ जिलों के लिए भी अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की व्यवस्था की गई है|