इंदौर और भोपाल में बनेंगे कन्वेंशन सेन्टर्स
लोकल इंदौर 21 मार्च। राज्य शासन ने इंदौर और भोपाल में माईस टूरिज्म के तहत अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के कन्वेंशन सेन्टर्स बनाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर भोपाल और इंदौर में वृहद-स्तर पर 1000 से अधिक क्षमता वाले तथा जबलपुर, ग्वालियर में मध्यम-स्तर के 500 से अधिक क्षमता के कन्वेंशन सेन्टर्स बनाये जायेंगे।
जानकारी के मुताबिक 500 या उससे अधिक क्षमता वाले अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के कन्वेंशन सेन्टर्स का निर्माण करने पर निवेशकों को पूँजीगत व्यय, जिसमें भूमि का मूल्य सम्मिलित नहीं है, का 25 प्रतिशत अनुदान अथवा 10 करोड़ रुपये, जो भी न्यूनतम हो, देय होगा। यह लाभ उनको पर्यटन विभाग के लैण्ड बैंक की भूमि पर कन्वेंशन सेन्टर बनाये जाने पर ही मिलेगा। पूँजीगत अनुदान के आवेदनों के निराकरण के लिये मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा समिति का गठन भी किया गया है।