इंदौर का बोहरा दम्पत्ती ईराक से सकुशल लौटा

iraqलोकल  इंदौर २१ जून . इंदौर के सैफी नगर   के  राज टावर में रहने वाले बोहरा दम्पती के परिजनों के लिए शनिवार सुबह एक नई खुशी की लहर आ गी जब ईराक गए  मोहम्मद  रतलाम वाला और उनकी पत्नी तमसिन सकुशल  घर आ गये .

मोहम्मद के  अनुसार ईराक के हालत ठीक नहीं है . सडक के दोनों ओर गोलीबारी जारी है . मालवा के ४० लोगो के साथ अपने घर लौटे  मोहम्मद  कहते है कि हम लोग गोलीबारी के बीच से निकल कर आये है . वहा कि सेना ने हमारी मदद की . बोहरा समाज के लोग अलबत्ता हमारी मदद क्र रहे है पर सरकार के ओर से कोइ मदद नहीं है . उनके अनुसार अनेक लोग अपना समान छोड़ कर जान बचा कर आये है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×