इंदौर की जनता को धन्यवाद दिया ताई ने

लोकल इंदौर १५ जून . लोक सभा अध्यक्ष बनी इंदौर की सांसद सुमित्रा ताई रविवार को पहली बार इंदौर आई . वे शाम को विमानतल से सीधे राजवाडा पहुंची और माँ आहिल्या की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के साथ ही उन्होंने इंदौर की जनता का धन्यवाद किया , इससे पहले विमान ताल पर भारी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया .