इंदौर की नमाज़ में गाजा पट्टी में शांति की मांग

लोकल इन्दौरः29 जुलाई, ईद के मौके पर इन्दौर के मुस्लिम समाज ने गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किये जा रहे रोकेट हमलों को लेकर नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार इस हमले पर हस्ताक्षेप करें ताकि गाजा में शांति बहाल हो सकें.
छावनी स्थित ईदगाह में मंगलवार सुबह ईद की नमाज अता की जा रही थी . उसी दौरान अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन संस्था के बैनर तले कई लोग हाथो में बैनर और तख्तियाँ लिये सडकों पर उतर आयें. ये इजरायल द्वारा गाजा में फिलिस्तिनियों पर किये जा रहे हमले का विरोध कर रहे थें. इन लोगों ने मौके पर जिला प्रशासन की नुमाइन्दें के रुप में मौजूद एसडीएम सपना जैन को राष्टपति के नाम से ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष मुनीर अहमद खान ने सौंपा.ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि भारत सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. सरकार उचित पहल करें तो गाजा में शांति स्थपित हो सकती है. क्योंकि मध्य एशिया से भारत के सम्बन्ध घनिष्ठ वा व्यापारिक है. वही सदर बाजार ईदगाह में शहर काजी डॉ इशरत अली ने कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. वही कुछ नमाजियों ने अपनी बाजाओं पर काली पट्टी बन्धा रखी थी.