लोकल इंदौर . इंडोनेशिया से कथित तौर पर घटिया कोयले की आपूर्ति मामले में सीबीआई ने इंदौर स्थित भाटिया इंटरनेशनल जिसे वर्तमान में एशियन नैचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एनटीपीसी को 23.16 रुपए का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने सार्वजनिक उपक्रमों को ठगने की कथित साजिश मामले में कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का नाम भी शामिल किया है। सिंगापुर स्थित भाटिया इंटरनेशनल प्रा. लि., जकार्ता की पीटी मित्रा, एस.के. अनालिसा तेस्तामा, कोलकाता स्थित भारतीय अनुषंगी एस.के. मित्रा प्रा. लिमिटेड और इसके केमिस्ट चंद्र प्रकाश यादव का नाम इसमें शामिल है। सीबीआई ने एफआईआर में शामिल एनटीपीसी और एनएसपीसीएल अधिकारियों के घर और दफ्तरों पर छापे मारे और जांच पड़ताल की। भाटिया इंटरनेशनल के इंदौर के परिसरों में भी छापे मारे।