इंदौर की महिलाओं ने चुराए डेढ़ लाख रुपए के सोने के झुमके


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे 5 महिलाएं गांधी भवन के निकट मे. गोविंददास सराफ ज्वेलर्स पर पहुंंची और सोने के कान के झुमके दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने झुमके से भरे 6 बॉक्स उनके सामने रख दिए। इस बीच महिलाओं ने नजर बचाकर झुमकों से भरा एक बॉक्स कपड़ों में छुपा लिया। बाद में झुमके पसंद नहीं आने का कहकर बाहर निकल गईं।महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने बॉक्स गिने, तो एक बॉक्स कम निकला। उसने तुरंत अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर देखने के लिए कहा। उन्हें बॉक्स लेकर जा रही तीन महिलाएं नजर आईं। तुरंत उन्हें पकड़ा गया। मौका देखकर भीड़ ने उनकी पिटाई भी कर दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को थाने ले लाई। महिलाओं की पहचान उषा पति अंतरसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम पिपलिया (देवास), राजू पति कालूसिंह सिसौदिया और गायत्री पति छगनलाल सिसौदिया दोनों निवासी पालदा झोपड़ पट्टी (इंदौर) के रूप में हुई है।