इंदौर की महिला को ४० हजार में बेचा

लोकल इंदौर २४ जुलाई .शहडोल की युवती को इंदौर में बेचने का मामला अभी सुलझा ही नहीं कि इंदौर की एक महिला को ४० हजार में बेचने का मामला सामने आया है .
जानकारी के अनुसार इंदौर के कालानी नगर के पीछे की निवासी शादीशुदा और गर्भवती महिला को सारंगपुर की एक फैक्टरी में काम करने के बहाने ले जा कर बिचौलियों ने बाले-बाले महिला का 40 हजार रुपए में मंडोदा जिला शाजापुर निवासी मांगीलाल मालवीय (45) के साथ सौदा कर दिया।मंगलवार शाम महिला के तीन लोगों ने जबरदस्ती करने की कोशिश पर माहिला ने हंगामा कर दिया । पुलिस के आने पर तीनों वहां से भाग गए। जबकि एक को पकड़ लिया। पकड़ाए गए एक व्यक्ति ने बताया कि उसने महिला के साथ 40 हजार देकर सारंगपुर की कोर्ट में शादी की है। सारंगपुर पुलिस ने बताया महिला ने किसी प्रकार की रिपोर्ट करने से मना कर दिया। इस पर उसे उसके पति भाई के साथ इंदौर भेज दिया।