लोकल इंदौर 27 दिसंबर । इंदौर की होटल वॉव में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 500 से ज्यादा फूड आयटम होंगे वहीं दिल्ली का जाना-माना हमजा बैंड भी अपनी परफार्मेंस देगा . लेकिन इंट्री केवल कपल की ही होगी जिसके लिए 5 से 9 हजार तक चुकाना होंगे .
होटल वॉव के जनरल मैनेजर श्री रंजन कुमार दास’ ने बताया कि इस न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए होटल के तीन वेन्यू में न्यू ईयर इव पर 500 से ज्यादा फूड आयटम रहेंगे। जिसमें 75 से ज्यादा डीजर्ट शामिल होगें, साथ ही इंडियन और इंटरनेशनल जायकों का भी आप स्वाद ले पाएंगे। रंजन कुमार दास ने आगे बताया कि होटल में फैमिली पर फोकस रखा जाएंगा। जिसमें सिंगल्स को एंट्री नही दी जाएंगी। आप सेलिब्रेशन के लिए कपल्स के रूप में शामिल हो सकते हैं। जिसमें कपल्स के लिए टैरेंस लाउंज में अलग से पार्टी ऑर्गनाइज की जाएंगी। खान-पान के साथ म्यूजिक, डांस और मस्ती भी रहेगी। इसी के तहत होटल वॉव में दिल्ली का जाना-माना हमजा बैंड परफार्म करेगा।