लोकलइंदौर 29 सितंबर । शुक्रवार देर रात इंदौर में अजब-गजब रंगीन नज़ारा दिखाई पड़ा आसमान की और देख कर आम नागरिको के साथ साथ वैज्ञानिक भी हैरत में पड गए ।लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर आसमान में दिखने वाली ये चमकीली चीज क्या थी।खगोल श़ास्त्री इसे अन आईडेंटीफाइड फलाइगं आब्जेक्ट होने का अनुमान लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इंदौर में देर रात दो बजे के करीब एक तारेनुमा रोशनी आकाश में दिखाई दी।देखने वालों ने पहले कभी नहीं देखा था और रात में जिसने भी देखा तो देखता ही रह गया.
किसी को ठीक से समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये चीज़ है क्या. कोई कह रहा था कि यह बड़ा सा उल्का पिंड है तो कोई इसे उड़न तश्तरी बता रहा था.
खगोलश़ास्त्रीयों लोगों ने बताया कि तारेनुमा यह चमकदार वस्तु कई बार रंग बदल रही थी– कभी लाल तो कभी नीला.शहर के एक प्रमुख खगोलविद ने लोकल इंदौर को बताया कि वे भी इसकी जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आखिर ये चमकीली चीज क्या थी ।उनके अनुसार ये यूएफओं भी हो सकती हैं।