लोकल इंदौर १० अगस्त . प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदौर के एम वाय अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक पुलिस की आयशर गाडी अचानक चल पड़ी और उसने वहां दो महिलाओं को चपेट में ले लिया,
दरसल शुक्रवार को एमवाय अस्पताल में पुलिस रिजर्व फोर्स की आयशर गाड़ी एमपी-03 2324 किसी का इलाज कराने के लिए पहुंची थी। ड्राइवर पुलिसकर्मी ने गाड़ी अस्पताल के पोर्च में खड़ी कर दी और उतरकर कहीं चला गया। लापरवाह पुलिसकर्मी गाड़ी में चाबी लगी छोड़ गया था। तभी एक विक्षिप्त युवक गाड़ी में चढ़ गया और उसने चाबी घुमाकर गाड़ी स्टार्ट कर दी। गाड़ी गेर में थी जिससे स्टार्ट होते ही वह तेजी से आगे बढ़ गई।और दो महिलाओं कामिनी और केसरबाई को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने तुरंत दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल के अंदर पहुंचाया। महिलाओं को चपेट में लेने के बाद गाड़ी वहां बने ओटले से टकराकर रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।
