इंदौर के गोविन्द लाहोटी JEE ADVANCE 2014 में तीसरी रैंक पर

लोकल इंदौर 19 जून .देश के आईआईटी में एडमिशन के लिए हुए ज्वॉईंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड के गुरुवार को घोषित नतीजे में इंदौर के कर दिए गए। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर शहर के गोविंद लाहोटी ने 360 में से 322 अंक प्राप्त कर थर्ड रैंक हासिल की है। इसके साथ ही गोविंद स्टेट टॉपर भी बने हैं.उनका टारगेट आईआईटी मुंबई है .