लोकल इंदौर ५ दिसम्बर |आईआईटी इंदौर के एक छात्र अशोक पंशीले को गूगल ने स्टूडेंट ऐम्बैसडर के तौर पर चुना गया है।अशोक पंशीले ने देश के 123 लोगों के साथ 65 देशों के उन 1 हजार लोगों में जगह बनाई जिन्हें गूगल ने अपने ऐम्बैसडर के तौर पर चुना है।
गूगल के मुताबिक ये सभी ऐम्बैसडर गूगल के अलग-अलग प्रोडक्ट और प्रोग्राम के बारे में सीखेंगे। इसके उन्हें गूगल कैंपस होने वाले अलग-अलग ईवेंट्स को होस्ट करने का मौका मिलेगा।इस प्रतियोगिता में अशोक पंशीले ने गूगल के एक प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से पॉपुलर करने के लिए गूगल स्टूडेंट क्लब बनाया था।