इंदौर22 जून 2013 साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राजधानी दिल्ली में इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में एक समारोह आयोजित किया ।जिसमें एडवांस्ड अकादमी की कक्षा 10 की छात्र आयुष मलपानी ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में 10 ,000 की नगद राशि जीता, आयुष को इंटरनेशनल मैथैमैटिक ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक एक मिला इनके इलावा शहर के प्रियम मित्रा कक्षा 2 , शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल को इंटरनेशनल रैंक 3 में आई पेड जीता.