इंदौर के नाम अब उल्टा चलने का विश्व रिकार्ड

लोकल इंदौर 14 जून .इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एंड रिसर्च(पीआईएमआर) के छात्र और स्टाफ ने 2012 में शंघाई के इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए उल्टा चलने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। गिनीज बुक ने शुक्रवार को पीआईएमआर को सर्टिफिकेट प्रदान किया।
पीआईएमआर ने उल्टा चलने का रिकॉर्ड बनाने के लिए मार्च 2014 में कार्यक्रम का आयोजन किया था, जो कि सफल रहा है। उस कार्यक्रम में 1107 छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की थी। इन लोगों ने 20 मिनट में एक किलोमीटर उल्टा चलने का रिकॉर्ड बनाया।
संस्थान की ओर से रिकॉड तोड़ने के लिए जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसका नाम ‘आगाज’ रखा गया था। गौरतलब है कि उल्टा चलने का रिकॉर्ड बनाते वक्त सभी प्रतिभागी बिना पीछे देखे चले थे। संस्थान ने जून 2012 में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था, लेकिन तब उनका प्रयास नाकाम रहा था।