लोकल इंदौर 2 अगस्त। राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रारंभ की गयी श्रद्धा निधि योजना के अंतर्गत आज इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में इंदौर के महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने इंदौर जिले के 10 वरिष्ठ और बुजुर्ग पत्रकारों को 25-25 हजार रुपये के श्रद्धा निधि के चेक तथा सम्मान-पत्र प्रदान सम्मानित किया।
इंदौर जिले के जिन 10 वरिष्ठ और बुजुर्ग पत्रकारों को महापौर श्री मोघे ने श्रद्धा निधि की राशि एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया है, वे क्रमशः श्री बाबूलाल कुलवाल, श्री उमेश रेखे, श्री प्रताप चांद, श्री आर.के.राठौर, श्री सुरेश वर्मा, श्री नंदकिशोर चौहान, श्री कल्याण सिंह निराला, श्री रोमेश जोशी, श्री ओमप्रकाश फरकिया तथा श्री कृष्णचन्द्र दुबे हैं।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल ने प्रारंभ में समारोह के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा इस संबंध में प्रेस क्लब इंदौर द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में जानकारी दी। समारोह के अंत में इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री जीवनलाल साहू ने आभार प्रदर्शन किया।