लोकल इंदौर , जब देश विदेश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने का भविष्य वाणी की जा रही है तब इंदौर के एक भविष्य कर्ता राजीव अग्रवाल ने भी नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्य वाणी करी है . उनके अनुसार २२० से २४५ सीट बीजेपी को मिलेंगी ,मगर जयललिता ,जगन मोहन रेड्डी और ममता बनर्जी नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर उन्हें प्राधानमत्री बनवा देंगी ,अग्रवाल के अनुसार 16 मई यानी मतगणना के दिन बन रहा चन्द्र ,राहू और शुक्र का योग उन्हें राज कारक बना रहा है .