लोकल इंदौर 18 जुलाई। इंदौर के कृष्णकांत मिश्रा आगामी 20जुलाई को दिल्ली की तिहाड जेल में कैदियों को आर्ट आफ लिविंग पर अपना व्याख्यान देगें। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्रा विगत एक वर्ष से इंदौर की सेन्ट्रल जेल में कैदियों को आर्ट आफ लिविंग को प्रशिक्षण दे कर उन्हें तनाव मुक्त और मुस्कान युक्त जीवन की ओर प्रेरित कर रहे है।