इंदौर के म्यूजियम में डायनासौर पार्क

लोकल इंदौर 29 जुलाई . इंदौर के रालामंडल के म्यूजियम में अब दर्शकों को साढ़े 6 करोड़ साल पुराने डायनासौर के अण्डों के शेल्फ छिलके भी देखने को मिलेंगे .
सूत्रों ने बताया कि इस म्यूजियम का सौन्दरीयकर्ण का कार्य जारी है इसका निर्माण सन २०११ में किया गया था , यहाँ धार के बाग़ में पाए गये डायनासौर के अण्डों के शेल्फ छिलके में से मात्र 9 को ही प्रदर्शित किया जाएगा ,लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार यहाँ डायनासौर के अण्डों के शेल्फ छिलके के साथ अन्य जानकारिय के अलावा हिंदी और इंग्लिश में जानकारियां भी होगी .