लोकल इंदौर 25 जुलाई । इंदौर के होटल वॉव में 27 जुलाई को रात 8 बजे स्टैंडअप कॉमेडी शो का आयोजन किया जाएगा। शो में हैदराबाद के प्योर वेज जोक्स फेम और जाने-माने कॉमेडियन सांई किरण कॉमेडी की लाइव परफॉर्मेंस देंगे। शो होटल के ’ट्वाईलाईट आउटलेट’ में होगा।
साई किरण की कॉमेडी सिर्फ युवाओं को भरपूर मनोरंजन ही नहीं करती, बल्कि उन्हें डेली लाइफ स्ट्रेस से भी फ्री करने में हेल्प करती है। उनके जोक्स में डेली लाइफ शामिल होती है। इसलिए उनके लेटेस्ट शो का नाम प्योर वेज जोक्स है। साई साउथ के तीन प्रमुख कॉमेडियन में से एक है,जो फैमिली मनोरंजन करते है। इसलिए साउथ ही नहीं बल्कि देश भर के युवा उनकी कॉमेडी के फैन है।
कॉमेडी शो की जानकारी देते हुए होटल वॉव के जीएम रंजन कुमार दास ने बताया कि होटल वॉव द्वारा इंदौर में फस्र्ट टाइम लाइव कॉमेडी शो का आयोजन होटल में किया जा रहा है। इस कॉमेडी शो का उद्देश्य इंदौरी लोगों को खुलकर हँसने का प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस दौरान कर्मा कलेक्टिव द्वारा लाइव म्यूजिक की भी प्रस्तुति दी जाएगी।