इंदौर के 34 पत्रकारों को ले गए अहमदाबाद का दौरा कराने

लोकल इंदौर 03 अप्रैल। जिले का जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के 34पत्रकारों को अहमदाबाद का दौरा कराने जे गया है । ये पत्रकार अहमदाबाद में बने की कार्यप्रणी देखेगा। इंदौर के जिला कलेक्टर और महापौर ने बुधवार शाम इन्हें रवाना किया । जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय के अनुसार दो रात और तीन दिन के इस दोरे में आयटीसीएल के अधिकारी भी साथ है।